भौतिक विज्ञान का अध्ययन क्यों :-
■ भौतिक विज्ञान एक रेखा विज्ञान है जिसके बिना हम कल्पनाओं को साकार होता हुआ नहीं देख सकते | क्योंकि हमारे आसपास बहुत सी एसी चीजे है जिनके बारे में हम सिर्फ सोचते है, लेकिन उस सोंच को साकार भौतिक विज्ञान करता है |
■ भौतिक विज्ञान की पांच शाखाओं का अध्ययन इस भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में किया जाता है |
■ यांत्रिकी के अंतर्गत हम दाब, बल और ऊर्जाओ को नापा जा सकता है |
■ प्रकाश शास्त्र के अंतर्गत हम लेन्स , दर्पण और प्रिज्म के द्वारा प्रकाश में छुपे हुये रंगों के बारे में जान सकते है |
■ वैद्युत शास्त्र :- के अंतर्गत हम वैद्युत धारा , विभवान्तर तथा टेलीविजन , पंखे का अध्ययन कर सकते हैं |
■ ऊष्मा गतिकी के अंतर्गत हम थर्मामीटर तथा कैलोरीमीटर का उपयोग करके विभिन्न प्रकार तापमानों का अध्ययन करेंगे |
■ विद्युत चुम्बकीय के अंतर्गत मोटर और जनरेटर का अध्ययन कर सकें |